बिजनौर, अगस्त 13 -- जिले में गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है। गुलदार एक के बाद एक हमला कर लोगों की जान ले रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने मानव गुलदार संघर्ष को लेकर अति संवेदनशील और संवेदनशील रेंज को रैंकिंग दी है ताकि वन विभाग इस समस्या के निस्तारण के लिए रणनीति बना सकें। मानव-गुलदार संघर्ष को लेकर नगीना पहले स्थान पर और चांदपुर रेंज दूसरे व धामपुर रेंज तीसरे स्थान पर है। जिले में गुलदार का आतंक चरम पर है। हालात ऐसे है कि किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं। गुलदार गांव तक घुस आए हैं और घरों तक में घुस रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी गुलदार की समस्या से ग्रामीणों को राहत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर मानव गुलदार संघर्ष को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने जिले की रेंज को रैकिंग दी है। नगीना रेंज को 1, चांदपुर रेंज को 2, धामपुर रेंज को ...