बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय कार्यप्रणाली एवं रैंकिंग में आए सुधार पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जनपद बांदा एवं चित्रकूट में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब को शीघ्र क्रियाशील करने, महोबा और हमीरपुर में सभी जांचें आईपीएचएल में ही मानक अनुसार कराने के निर्देश दिए। हमीरपुर जिला चिकित्सालय में लंबित ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट को लाइसेंस प्राप्त कर जल्द प्रारम्भ करने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया। मंडल, जनपद एवं ब्लॉक स्तर के सभी पर्यवेक्षकीय अधिकारियों को नियमित मासिक निरीक्षण कर चेकलिस्ट अद्यतन रखने और चिन्...