फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- फतेहपुर। सीएम डैश बोर्ड में जिले की बिगड़ती रैंकिंग पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। विभागों के जिम्मेदारों को कार्ययोजना बनाकर सुधारने के निर्देश दिए। जनकल्याणकारी, लाभार्थी और विकास कार्यो की समीक्षा की। अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह ने बैठक की। विकास कार्य और पचास लाख की लागत से निर्माण कार्यो की समीक्षा की। अधूरे कार्यो को जल्द पूरा कराकर आख्या प्रस्तुत करने की बात कही। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के आवेदनों के निस्तारण, पात्रों को लाभ दिलाने पर फोकस किया। सीएम डैश बोर्ड की फीडिंग से पूर्व ही विभागों की खराब रैंकिंग को कार्ययोजना बनाकर सुधारने की बात कही। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन निस्ता...