फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल आयोजित जिला रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गई। टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विभिन्न आयुवर्ग में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जिला टेबल टेनिस संघ के महासचिव अंकित गुप्ता ने बताया कि अंडर-7 आयुवर्ग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में मेहुल, आन्या, समर और राव्या मलिक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अंडर-9 के बालक वर्ग में देवांश ठक्कर ने पहला, जबकि विहान गुप्ता ने दूसरा और कबीर मिगलानी व रेयांश जैन संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं में दविथा सहगल ने पहला, आन्या ने दूसरा और राव्या मलिक व माइशा नूर ने तीसरा स्थान प्...