कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। उपायुक्त श्री ऋतुराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि यह सूचकांक ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना जैसे मानकों पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। रैंकिंग के आधार पर कमज़ोर क्षेत्रों में प्राथमिकता से सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। कार्यशाला में विभागीय विशेषज्ञों ने सूचकांक के मानदंड, डेटा संग्रहण प्रक्रिया, पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के तरीके और निगरानी तंत्र पर विस्तृत प्रस्तुति दी। पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नि...