पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मार्च माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है। जारी रैकिंग में पूर्णिया जिला अंतर्गत 14 अंचलों में जिले के श्रीनगर अंचलाधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तरीय रैंकिंग में भी उन्होंने फरवरी माह के 20 वें स्थान से छलांग लगाकर 18 वां स्थान हासिल किया है। श्रीनगर अंचल के अलावा अमौर और पूर्णिया पूर्व अंचल के अधिकारियों ने भी उल्लेखनीय सुधार किया है। पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी ने फरवरी माह की 390 वीं रैंक से उछाल लेकर मार्च में 376 वीं रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार अमौर अंचलाधिकारी 220 रैंक से सुधार करते हुए 184 रैंक पर आ गए हैं। केनगर अंचलाधिकारी भी सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 366 वें स्थान से छलांग लगाकर 3...