पटना, मई 24 -- सूबे के अंचलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलों की रैंकिंग जारी की है। अप्रैल की रैंकिंग के अनुसार बांका का फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय पिछले माह के सातवें से पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पटना का दुल्हिनबाजार अंचल अंतिम पायदान पर है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल पिछले माह के नंबर एक से इस माह दूसरे स्थान पर तो बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल दसवें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे से इस माह आठवें तो बांका का बरहट तीसरे से 31वें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल था। अप्रैल में नगरा आठवें स्थान पर है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग की ओर से प्रत्येक माह कार्य के हिसाब से रैंकिंग ...