भभुआ, जनवरी 29 -- कहा, जमीन पर टोकरी रख व टाट-बोरा बिछाकर बेचते हैं सब्जियां स्ट्रीट वेंडर की सूची में नाम अंकित कर उन्हें भी योजना का लाभ मिले (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब महिलाएं भी नौकरी-पेशा में आगे आने लगी हैं। कैमूर की महिलाएं भी रोजी-रोटी के इंतजाम में घरों से निकलकर शहर में कारोबार करने आ रही हैं। लेकिन, उन्हें सरकार की तरफ से सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जमीन पर टाट-बोरा बिछाकर व टोकरी रखकर काफी महिलाएं कारोबार कर रही हैं। इन रेहड़ी वाली महिलाओं को भी कारोबार विस्तार या स्थाई करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास जमीन पर टाट-बोरा पर सब्जी रख बिक्री करनेवाली कई महिलाओं से बातचीत की गई। भभुआ शहर के वार्ड 20 की जीरा देवी, सीवों की लीलावती देवी, सीता देवी, कोशिला देवी, विमला द...