पीलीभीत, जुलाई 24 -- बिलसंडा। नगर में फुटपाथ किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदार व सब्जी बाजार के लिये स्थाई जगह की मांग को लेकर बुध को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन टाउन एरिया दफ्तर में सौंपा। सात दिन के भीतर समस्या का समाधान न होने पर व्यापारियों ने 30 जुलाई को कमल पार्क तिराहे पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। बुधवार को नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, विक्रम नरेश जायसवाल, धीरज जायसवाल, राजीश गुप्ता, आलोक जायसवाल, संदीप राठौर, विष्णु गोस्वामी, उमाशंकर वर्मा, मुनीष त्रिवेदी समेत तमाम व्यापारी नपं दफ्तर पहुंचे। नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी व विक्रम जायसवाल ने कहा, रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों के हित में नपं दफ्तर को जगह की व्यवस्था करनी चाहिए। रोड किनारे जान हथेली पर डालकर बैठ...