बागपत, जुलाई 13 -- नगर के बाजार में भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा ठेली वालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि डिवाइडर के दोनों और वाहन खड़े करने वालों पर रहम बरता गया है। इससे जहां ठेली वालों में आक्रोश हैं। नगर के बाजार में मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति विकट होती जा रही है। जिसका मुख्य कारण नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध दिखावे मात्र की कार्रवाई बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में भगवान शंकर की कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर ठेली व रेहड़ी पटरी वालों को सफेद पट्टी से पीछे कराया। एक साइड की सड़क को ठेली, पटरी से मुक्त कर दिया गया। लोगों का कहना है कि रेहडी व ठेलियां हटवाने से दिखावे मात्र की राहत मिली है। कोट- याता...