देहरादून, दिसम्बर 13 -- रेहड़ी पटरी कमजोर वर्ग समिति ने मालरोड से पटरी हटाने, टीवीसी कमेटी द्वारा वेंडर जोन के लिए गलत लोगों का चयन करने व कई जरूरतमंद को चयनित न करने के विरोध में डा. भीमराव अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक प्रदर्शन किया। समिति के सचिव संजय टम्टा ने कहा कि नगर पालिका में टीवीसी कमेटी की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में हुई उससे पटरी व्यवसायी संतुष्ट नहीं है। इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कहना है कि जो दस हजार कमाता है वह पटरी नहीं लगायेगा। जिन लोगों का नाम होना चाहिए था उनका नाम नहीं है व उसमें आपत्ति लगायी गयी है। आरोप लगाया कि कुछ जरूरतमंदों को छोड़ दिया गया है। प्रशासन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं करता लेकिन फुटपाथ वालों पर कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि अगर पटरी वालों की समस्या का समाधान नहीं होग...