लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सावन माह में अलीगंज रोड पर सदर चौराहे से लेकर सिनेमा चौराहे तक प्रशासन द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों को हटाए जाने को लेकर पटरी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान हो गए और उन्होंने विधायक के आवास पर पहुंच गुहार लगाई। विधायक ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है। स्थानीय प्रशासन मनमानी कर रहा है। ना किसी से राय ना किसी से मशविरा, मनमाने तरीके से फरमान जारी कर दिए गए। इस बार ऐसा ही एक फरमान सामने आया जिसमें अलीगंज रोड पर पूरे सावन कोई भी रेहडी, खोमचा, ठेला का दुकानदार दुकान नहीं लगाएगा। जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया। परेशान दुकानदारों ने शनिवार को विधायक आवास पहुंच अपनी गुहार लगाई। इस बार प्रशासन ने सावन माह में सदर चौराहे से लेकर सिनेमा चौराहे तक पटरी पर लगने वाले फलों व अन्य चीजों के ठेलो को हटाने का फरमान जारी कर द...