बहराइच, नवम्बर 24 -- तेजवापुर, संवाददाता। रेहुआ स्टेट बेड़नापुर की 75 वर्षीय महारानी किरन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मेटरिया बाग बेड़नापुर में किया गया। हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। नाती कामाक्षराज सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। महारानी का जन्म बिहार प्रांत के दिलीपपुर स्टेट में हुआ था। 1971 में रेहुआ स्टेट के राजा कुंवर विजय प्रताप सिंह से उनका विवाह हुआ था। स्वर्गीय महारानी किरन सिंह की तीन बेटियां हैं राजकुमारी देवीना सिंह, शिवानी सिंह और देव्यानी सिंह। महारानी की अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार में तेजवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, देवेश चंद्र मिश्र, उॉ.राजेश तिवारी, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवें...