लखीमपुरखीरी, जून 6 -- गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रेहान इलेवन,हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट और एलाइड क्लब की टीमों ने अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले जा रहे टूर्नामेंट के नौवे दिन तीन मैचो में पहला मैच रेहान इलेवन और मुन्नुगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय मुन्नुगंज के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और टीम 10 ओवरों में महज 99 रनों पर सिमट गई।रेहान इलेवन टीम के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। दूसरा मैच हिन्दुस्तान ट्रांस्पोर्ट और श्री राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिन्दुस्तान टीम के समीर 11 और गौरव 10 रन के अलावा कोई टिक न सका और टीम 77 रन पर सिमट गई। लेक...