पलामू, मार्च 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के शुक्रबाजार मोहल्ले से एक महिला को 11.29 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आलोक में नशीले पदार्थों के खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाने व संलिप्त लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक महिला को ट्रॉली बैग लिए हुई देखा गया। वह पुलिस को देख स्थिति को भांपते हुए भागने का प्रयास करने लगी परंतु पुलिस उसे ट्रॉली बैग के साथ हिरासत में ले लिया। आरोपी...