पलामू, सितम्बर 8 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाने के कमता गांव के निकट ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय चालक देवा भुइयां की दर्दनाक मौत हो गयी है। मृतक कमता गांव निवासी डोमन भुइयां का दूसरा पुत्र था। घटना की सूचना पर रविवार को रेहला थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भेज दिया है। मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि देवा भुइयां, देर रात घर जा रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर पलट गई थी। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई तो देखा कि एक ट्रैक्टर पलट गई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत नीचे दब जाने के कारण हो गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बता सामने आई है कि शनिवार को दिनभर काम करने के बाद देवा भुइयां, ...