पलामू, जून 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला शहर के डंडिला में मुख्यपथ से ग्रासीम फैक्ट्री की तरफ जाने वाली सड़क के बगल की एक घर से दो ठगों ने गहना साफ करने के नाम पर रामकिशोर मिश्रा के घर से उनकी पत्नी के सोने की दो चेन व एक अंगूठी(लगभग 25 ग्राम) लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची रेहला थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उन ठगों को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई कर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि शनिवार की दोपहर एक अपाची बाइक से दो लोग रामकिशोर मिश्रा के घर पहुंचे और बताया कि वे दवा(तुलसी) बेचते है। साथ ही सोने का गहना भी साफ कर देते हैं जिससे पुराना गहना नया जैसा दिखने लग...