पलामू, नवम्बर 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिगसिगी मोड़ के पास छापामारी कर पलामू पुलिस ने एक ट्रक खैर की अवैध लकड़ी जब्त की है। खैर की लकड़ी लदा ट्रक को जब्त कर रेहला थाना में लाकर पार्क कर दिया गया है। पुलिस ने इस अवैध धंधे में शामिल तीन आरोपियों गढ़वा के निवासी चंकी पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, हस्बुल्लाह अंसारी और बिहार के बक्सर के रहने वाले रंजीत मुखिया को गिरफ्तार किया है। रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवैध खैर की लकड़ी लदा ट्रक हरियाणा में पंजीकृत था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर सिगसिगी के इलाके में छापेमारी की गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले संबंधि...