पलामू, फरवरी 17 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद के रेहला सिटी स्थित जेबी हाई स्कूल के मैदान पर रविवार को भवानी सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में प्रतापपुर की तौसिफ 11 टीम ने यूथ क्लब डंडिला को एक विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने आयोजको व गणमान्य लोगों के साथ विनर व रनर टीम को शील्ड व इनाम की राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विधायक ने विनर को 66 हजार नकद व शील्ड वहीं रनर टीम को 25 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया। फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच का ख़िलाब रुद्र कुमार को मिला। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुदीप कुमार को मिला। विधायक ने कहा कि खेल में जीत हार का कोई मायने नहीं रखता है। दोनों टीम के खिलाड़ी अपन हैं। मैदान में जुट...