पलामू, मई 12 -- विश्रामपुर। अज्ञात वाहन के धक्के से पलामू जिले के रेहला सिटी में एक दंपति रविवार की दोपहर में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रेहला निवासी वीरेंद्र राम अपनी पत्नी शांति देवी के साथ घर से बाजार, खरीददारी करने जा रहे थे। इसी बीच एक बोलेरो पीछे से दोनों को धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद चालक अपनी गाड़ी भगाते हुए फरार हो गया है। इधर पति-पत्नी को घायलावस्था मे विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...