पलामू, अगस्त 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला थाने की पुलिस ने सबौना गांव के समीप कोयल नदी के निकट बना इंटेक वेल के निकट से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। पुलिस ने घटना स्थल पर जुटे लोगों से पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन खबर लिखे जाने तक उक्त शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। थानाप्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल 72 घंटे तक उक्त शव का पहचान कराने के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...