पलामू, नवम्बर 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला सेंट्रल बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने गई एक 65 वर्षीया महिला की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि थाने के मुरमा कला की 65 वर्षीय मैरून बीबी पेंशन का भुगतान जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने गयी थी। उसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में उन्हें विश्रामपुर सीएचसी में ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति उस्मान अंसारी रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे जिनकी मौत पिछले वर्ष हो गई थी। तबसे उनकी पत्नी को ही पारिवारिक पेंशन मिलता था। उसी को जारी रखने के लिए प्रति वर्ष लाइफ सर्ट...