पलामू, जुलाई 15 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला के थाना चौक स्थित संकटमोचन महामृत्युंजय मंदिर का 26वां वर्षगांठ महोत्सव सह स्थापना समारोह मनाया जा रहा है। दो दिनी धार्मिक समारोह का समापन मंगलवार को हवन के साथ संपन्न होगा। स्थापना समारोह को लेकर संपूर्ण मंदिर का सुंदर रंग-रोगन के साथ फूलों और विद्युत झालर से मंदिर के भीतर और पूरे बाहर परिसर और गुंबद का आकर्षक दर्शनीय सजावट किया गया है। सावन के प्रथम सोमवार को वार्षिकोत्सव आयोजन से अहले सुबह से ही हनुमत दर्शन व पूजन के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी पंडित राजेन्द्र तिवारी के साथ विद्वान पंडित ने विशेष पूजा अर्चना संपन्न कराया। इसके बाद हर वर्ष की तरह 12घंटे का अखंड कीर्तन चर्चित लोक गायक अशोक ठाकुर की संगीत मंडली के द्वारा सोमवार मध्यरात्...