पलामू, जून 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला स्थित संत तुलसीदास महाविद्यालय में एनएसएस की यूनिट ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत शनिवार को मादक एवं नशीला पदार्थ के विरुद्ध कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान चलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार चौबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए खुद, परिवार व समाज को बचाने की अपील की गई। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करते हुए अनुरोध किया गया कि समाज को नशा मुक्त एवं राष्ट्र का निर्माण करना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। अभी अधिकांश बच्चे नशा के गिरफ्त में ज्यादा आते जा रहे हैं। उन्हें मुख्य दिशा में लाने का प्रयास करना चाहिए। उनका शारीरिक मानसिक और आर्थिक क्षति हो रही है और समाज से भटक रहे हैं। कार्यक्र...