फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। छांयसा में गन्ने की जूस वाली रेहड़ी संचालकों ने एक ट्रांसपोर्टर,उनके भाई व दोस्त के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों तीनों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित मयंक शर्मा गांव साहूपुरा खादर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शनिवार शाम वह अपने कार्यालय से दोस्त नकुल के साथ घर जा रहे थे। कार्यालय से निकलते ही देखा कि गन्ने की जूस वाली रेहड़ी लगा रखा एक व्यक्ति अपने इंजन के धुएं वाली पाइप को उनकी कार के शीशे के पास मोड़ रखा था। इससे उनकी कार का शीशा गंदा हो रहा था। यह देखकर उन्होंने रेहड़ी संचालक से इंजन के पाइप को दूसरी ओर मोड़ने को कहा। आरोप है कि इसपर रेहड़ी संचालक कपि...