फरीदाबाद, मई 29 -- फरीदाबाद। डबुआ में रेहड़ी लगाने वाले युवक से मारपीट के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विपिन डबुआ कॉलोनी में रहता है और फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है। उसने 9 मई को शिकायत दी थी कि सुबह वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से टाउन नंबर 2 जा रहा था। तभी डबुआ मंडी की गली में स्कूटी सवार तीन लड़के उनकी बाइक के आगे आ गए। स्कूटी धीरे चलाने की बात कहने पर बहस हो गई। शाम करीब 8 बजे वही लड़के अपने 3-4 साथियों के साथ विपिन की रेहड़ी पर पहुंचे और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना डबुआ में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रय...