गुड़गांव, फरवरी 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रेहड़ी-रिक्शा में सवार होकर आ रहे दो मजदूरों को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर खुशबू चौक के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगते ही दोनों मजूदर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई,जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी मनीपूर इस्लाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पांच भाई है और सभी मजूदरी का काम करते हैं। 20 फरवरी सुबह सात बजे बड़ा भाई इस्माइल हक और गोलाम मोस्तफा के साथ रेहड़ी-रिक्शा लेकर गांव चक्करपुर की तरफ आ रहे थे। तभी खुशबू चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी रेहडी-रिक्शा को जोरद...