सहारनपुर, जून 12 -- छुटमलपुर थाना फतेहपुर क्षेत्र में गांव शेखूपुर मुजाहिदपुर के पास एक चाऊमीन की रेहड़ी में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि चालक को कार समेत पकड़ लिया। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव शेखूपुर मुजाहिदपुर निवासी मोहम्मद हुसैन गांव के बाहर चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है। बुधवार रात कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी युवक स्कॉर्पियो कार से गांव आ रहा था। स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और चाऊमीन की रेहड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वहां खड़े मोहम्मद हुसैन, उसकी पुत्री सुमेमला और ठेले पर मौजूद ग्राहक अयान (19) और तबिश (15) निवासी शेखूपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक अन्य ग्राहक अबूजर (21) निवास...