नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। फर्श बाजार इलाके में रेहड़ी पर सिलेंडर बदलते समय अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम के करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम छोटे बाजार में गुरुद्वारे के पास एक रेहड़ी पर आग लगने की सूचना मिली, तुरंत दो दमकल गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने जांच में पाया कि एक दुकानदार खाली सिलेंडर हटा कर भरा हुआ सिलेंडर लगा रहा था। तभी अचानक आग लग गई, जिसमें घायल 23 वर्षीय रंजीत और 45 वर्षीय सोनी गुप्ता को इ...