नैनीताल, जून 27 -- नैनीताल, संवाददाता। रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन किया। इस दौरान टोकन वापसी और पूर्व निर्धारित स्थान पर ही कारोबार करने की अनुमति देने की मांग की गई। एसोसिएशन ने कहा कि तीन सालों से नगर पालिका फड़ करोबारियों के टोकन नवीनीकरण के लिए जमा किए गए थे, लेकिन अभी तक टोकन नवीनीकरण कर वापस नहीं लौटाए गए हैं। पालिका को कई बार लिखित तौर पर इसकी जानकारी दी जा चुकी है। कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर फड़ व्यवसायी मल्लीताल वीआईपी पार्किंग से गुरुद्वारा परिसर तक अपनी दुकानें लगाते थे। पुलिस प्रशासन और पालिका ने उन्हें वहां से हटाकर नगर पालिका के समीप बैठा दिया, जिससे उनका करोबार चौपट हो गया है। पूर्व में पालिका के ईओ को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें पूर्व की भांति दुकान लगाने की अनुमति म...