नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल। रेहड़ी-पटरी हॉकर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को नगर पालिका ईओ रोहिताश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व में फड़ कारोबारियों को पंत पार्क से नैना देवी मंदिर तक स्थान आवंटित किया था। कुछ समय पूर्व पालिका और पुलिस प्रशाशन की ओर से उन्हें पालिका कार्यालय के समीप बैठा दिया गया। जिस कारण उनका काम नहीं चल रहा है और उनकी स्थिति काफी दयनीय है। अनुरोध किया कि उन्हें फिर से उक्त स्थान पर बैठने की अनुमति दी जाए। ऐसा न हुआ तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...