बदायूं, अक्टूबर 6 -- रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पिछले कार्यकाल में संचालित की गई पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) योजना का पुनर्गठन कर आगे बढ़ाया गया है। जिसमें अब वह लाभार्थी भी लाभ ले सकेंगे जो पिछली योजना में लाभ ले चुके हैं लेकिन कुछ शर्तें होंगीं। इसके अलावा नये लाभार्थी भी लाभ ले सकेंगे। इस बार स्वानिधि योजना में लाभ को बढ़ा दिया गया है। बिना गारंट की स्वानिधि योजना के तहत पैसा लेकर छोटे-छोटे फुटपाथ और रेडी-पटरी वाले अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं परिवार को दो वक्त की रोटी खिला सकेंगे। इसलिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। जनपद के नगरीय क्षेत्रों में नगरीय विकास अभिकरण विभाग के तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) योजना का...