प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 11 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पुरानी पट्टी मोहल्ला निवासी लवकुश सोनी का आरोप है कि मामूली बात को लेकर दो लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर उस पर हमला कर घायल कर दिया। रेहड़ी दुकानदार ने तहरीर में आरोप लगाया कि नगर के मेले में उसने मूंगफली का ठेला लगाया है। इस दौरान दो युवक उससे मूंगफली लेने लगे। उन्होंने पैसे को लेकर विवाद किया। विरोध पर आरोपी युवकों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। सभी लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसका सामान फेंक दिया गया। रुपये छीनने का भी आरोप लगाया गया है। इस घटना से आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए हैं। पीड़ित ने तहरीर में आरोपियों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...