आगरा, जून 9 -- आगरा नगर निगम सीमा में रेहड़ी, ठेली और फड़ लगाकर कारोबार करने वालों को अब अपनी पहचान उजागर करनी होगी। इसके लिए उन्हें पहचान संबंधी बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। यह बैठक मेयर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर निगम से जुड़े करीब 10 प्रस्ताव रखे गए। अधिकांश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई। भाजपा पार्षद बद्री प्रसाद माहौर ने रेहड़ी व फड़ वालों की पहचान से संबंधित प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा, धार्मिक मेलों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में ऐसे अस्थायी व स्थायी दुकानदार खाद्य सामग्री बेचते हैं। इनसे लोग सीधे खाद्य पदार्थ खरीदते हैं, लेकिन हाल ही में इनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे। ऐसे में इनकी पहचान उजागर करना ज...