धनबाद, दिसम्बर 29 -- चासनाला, प्रतिनिधि आपस में रेस लगा रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दोनों की मौत हो गई। हादसा सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर रविवार को हुआ। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चार युवक आपस में रेस लगा रहे थे। तभी सिंदरी से झरिया की ओर जाने के दौरान अनियंत्रित होकर एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ट्रक के पीछे लगा लोहे का एंगल भी टेंढा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक भी हिल गया था। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग दोनों को चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को घोषित कर दिया। मृ...