धनबाद, अगस्त 4 -- पुटकी प्रतिनिधि धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेज गति से दौड़ रही एक बाइक रविवार को करकेंद दुर्गा मंदिर के पास खड़ी एसयूवी में टकरा गई। बाइक सवार की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे अन्य दो लड़के गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लड़के अन्य तीन बाइक के साथ रेस लगा रहे थे। अन्य बाइकों पर ज्यादातर किशोर बैठे थे। बताया जा रहा है कि गोधर निवासी नेहाल सिंह (25 वर्ष) बाइक चला रहा था। बीच में गोधर का ही दिवाकर बैठा था और पीछे भूली मोड़ कबाड़ी पट्टी निवासी आतिफ बैठा था। तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। दुर्घटना के बाद घायलों को पहले करकेंद स्थित केंदुआडीह शहरी सामुदायिक केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेहाल को रांची रेफर कर दिया गया। रांची जाने के दौरान बोकारो के जैना मोड़ में नेहाल ने दम त...