नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से रविवार सुबह रेस लगाने आए 20 बाइकर्स को पुलिस ने बॉर्डर से वापस लौटा दिया। चेतावनी भी दी गई। रविवार सुबह चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज व जीरो प्वाइंट के जरिए बाइकर्स नोएडा पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर सुबह से ही बॉर्डर पर पुलिस तैनात थी। बाइकर्स को अलग-अलग बॉर्डर पर रोका गया। डीसीपी यातायात डॉ प्रवीन रंजन ने बताया कि इन बाइकर्स को बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया। बाइकर्स को चेतावनी दी भी गई कि दोबारा आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेसवे पर किसी को भी रेस लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...