नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- फेस्टिव सीजन में होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी की अक्टूबर 2025 की डोमेस्टिक सेल्स 15.3% बढ़कर 6,394 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल अक्टूबर में बिके 5,546 यूनिट्स से कहीं ज्यादा हैं। यह ग्रोथ साफ दिखाती है कि होंडा की सिटी, अमेज और एलीवेट जैसी कारें ग्राहकों के बीच फिर से तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चाइना पर डिपेंडेंसी खत्म करेगी होंडा, इंडोनेशिया से CATL बैटरी लगाएगीफेस्टिव सीजन और GST 2.0 ने बढ़ाई बिक्री होंडा ने बताया कि इस बार का फेस्टिव पीरियड बेहद मजबूत रहा। नए GST 2.0 रिफॉर्म्स और त्योहारों की खरीदारी ने डीलरशिप्स पर भारी फुटफॉल लाया। कंपनी के वीपी (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुनाल बेहल ने कहा कि फेस्टिव सेल्स और ...