गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके में स्थित ब्लू वर्ल्ड कैफे में भोजन करने गए देवरिया निवासी एक युवक का सोने का ब्रेसलेट गायब हो गया। पीड़ित ने होटल की वेटर और मालिक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के गरुणपार लकड़हट्टा निवासी मनीष सिंह 26 नवंबर की रात करीब 10 बजे ब्लू वर्ल्ड कैफे में भोजन करने पहुंचे थे। खाने के बाद रात लगभग 11:58 बजे जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी उनके हाथ से सोने का ब्रेसलेट नीचे गिर गया। उन्हें इसकी जानकारी तुरंत नहीं हो सकी। मनीष के अनुसार, ब्रेसलेट हाथ में न मिलने पर वह थोड़ी ही देर बाद रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कैफे में काम करने वाली महिला वेटर ने सीढ़ियों से ब्...