बांदा, अगस्त 17 -- बांदा। संवाददाता नरैनी रोड मेडिकल कॉलेज के नजदीक स्थित एक रेस्त्रां संचालक ने महिलाकर्मी पर बुरी नजर डालते हुए उससे छेड़खानी की। पीड़िता ने वीडियो वायरल कर गुहार लगाई। एएसपी माविस टक ने वीडियो को संज्ञान में लिया। पीड़िता से तहरीर लेकर शहर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के मुताबिक, नरैनी रोड मेडिकल कॉलेज के करीब स्थित रेस्त्रां में करीब दो माह से काम करती थी। 14 अगस्त को रेस्त्रां मालिक इंदिरानगर निवासी योगेश शुक्ला ने छेड़खानी व बदसलूकी की। विरोध करने पर डांट फटकार कर धमकाया। एक माह का वेतन 10 हजार रुपये बकाया है। मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एएसपी माविस टक ने संज्ञान में लिया। पीड़िता से संपर्क कर उस...