संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के लखीमपुर में रहने वाली तीन छात्राओं ने 15 अगस्त को एक साथ रेस्टोरेंट में खाना खाया। फिर कोल्डड्रिंक पी। इसके बाद वे घर पहुंचीं तो उनकी हालत बिगड़ गई। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लखनऊ में एक छात्रा की मौत हो गई। दूसरी भी भर्ती है। उसका इलाज लखनऊ में जारी है। तीसरी छात्रा का भी तबीयत खराब है। तीनों छात्रा शहर के एक कॉलेज की बताई जा रही हैं। शहर के मोहल्ला कनौजिया कॉलोनी निवासी एक छात्रा शहर के ग्रीन फील्ड एकेडमी की कक्षा 11 में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक,15 अगस्त के दिन वह दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकली थी। छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ विलोबी हाल के पास एक रेस्टोरेंट में पहुंची और खाना खाया। फिर वह विलोबी हाल के गेट पर पहुंची। यहां से तीनों ने कोल्डड्रिंक खरीदी और उसमें कुछ मिल...