गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके में स्थित एक रेस्त्रां के मालिक व कर्मचारी पर मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया। ग्राहक का आरोप है कि रुपये के लेनदेन के विवाद में मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की है। कैंट पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, झंगहा के डुमरी निवासी सच्चिदानंद मिश्र ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई नित्यानंद मिश्र व कृष्णा नंद मिश्र के साथ शुक्रवार की रात में एक रेस्त्रां में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद बिल मंगाया। बिल को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी पर मालिक भड़क गए और कर्मचारियों के साथ मिलकर गाली देने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। मारपीट में दोनों भाई को चोट आई है। उनका कहना है कि रेस्त...