नई दिल्ली, जुलाई 6 -- रेस्तरां जाने पर अक्सर सबसे पहले स्नैक्स ऑर्डर किए जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग पनीर टिक्का को भी अक्सर स्टार्टर में खाने के लिए ऑर्डर करते हैं। अगर आपको पनीर टिक्का खाना पसंद है तो आप इससे रेस्तरां स्टाइल टेस्टी सब्जी बनाकर भी ट्र्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं रेस्तरां स्टाइल पनीर टिक्का मसाला बनाने का तरीका। रेस्तरां स्टाइल पनीर टिक्का मसाला बनाने के लिए आपको चाहिएमेरिनेशन के लिए- - 400 ग्राम पनीर के टुकड़े - 2 मीडियम प्याज क्यूब में कटी हुई - 1 शिमला मिर्च क्यूब में कटी हुई - 1 टमाटर क्यूब में कटा हुआ - 1 कप दही - 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच चाट मसाला - 1 चम्मच गरम मसाला - 1 चम्मच धनिया पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच हल्दी - 2 बड़े चम्मच बेसन - 1 चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट - 1 चम्मच कसूरी म...