नई दिल्ली, जुलाई 14 -- ढाबे या रेस्तरां में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली पनीर सब्जी में से एक है शाही पनीर। बहुत से लोग इसे घर पर बनाते तो हैं लेकिन ये रेस्तरां जैसी क्रीमी नहीं बनती है। बहुत मेहनत करने के बाद भी अगर सब्जी मन मुताबिक न बने तो पूरी मेहनत बेकार चली जाती है। अगर आप रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर घर पर बनाना चाहती हैं तो एक बार यहां दी गई रेसिपी को ट्राई करें। सीखिए, रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर बनाने का तरीका।शाही पनीर बनाने के लिए आपको चाहिए - 300 ग्राम पनीर - 1 इंच अदरक - 10-12 लहसुन की कलियां - 2-3 मीडियम आकार के प्याज - 6-7 मीडियम आकार के टमाटर - 1 चम्मच हरे धनिया की डंठल - 1/4 कप काजू - 3-4 हरी मिर्च - 2 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच गरम मसाला - 2 बड़े च...