नई दिल्ली, मई 6 -- ऑफिस या कॉलेज से लौटते ही तेज भूख लगी हुई हो और 15-20 मिनट में ही आपका फेवरेट फूड बिना कोई मेहनत किए प्लास्टिक के काले डिब्बों में फैंसी पैकिंग के साथ घर के दरवाजे तक आ जाए। तो भूख के साथ गुस्सा भी कहीं गायब हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी यह कुछ देर की खुशी लंबे समय में आपको कई जानलेवा बीमारियों की चपेट में ला सकती है। जी हां, यहां बात होटल के खाने की नहीं बल्कि उसे पैक करने के लिए यूज किए जाने वाले काले प्लास्टिक के डिब्बों की हो रही है। प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स सेहत को नुकसान पहुंचाकर हार्ट फेलियर, कैंसर, हार्मोनल असंतुलन जैसे रोगों का खतरा पैदा करते हैं। हाल ही में साइंसडायरेक्ट डॉट कॉम पर छपी एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि प्लास्टिक के कंटेनरों में खाना परोसने और खाने से दिल की गंभीर बीमारी, खा...