नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पिछले दिनों सेक्टर-18 स्थित नामी कंपनियों के रेस्तरां से ग्राहकों के कीमती सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम सेक्टर-18 में मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास एक काले रंग का बैग लिए एक व्यक्ति आते दिखाई दिया। बिजलीघर के पास रुक गया और पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-15 स्थित नयाबांस गांव निवासी अजय सक्सेना के रूप में हुई। उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें एक लैपटॉप, तीन डेबिट कार्ड, एक चार्जिंग केबल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 10-10 पाउंड के दो नोट विदेशी मुद्रा के और काले रंग का बैग बरामद हुआ। वही...