कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, संवाददाता। स्वरूप नगर स्थित एक रेस्तरां की ब्रांच से नकदी, लैपटॉप व टैब चोरी हो गया। घटना की जानकारी होने पर रेस्तरां के ब्रांच मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की।उत्तराखंड निवासी आशीष बिष्ट के अनुसार वह एक नामी रेस्तरां की बेनाझाबर ब्रांच में मैनेजर है। बीती 10 नवम्बर को जब वह ब्रांच पहुंचे तो कैश काउंटर से करीब 90 हजार रुपये, लैपटॉप, चार्जर और टैब गायब था। जिसके बाद उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...