गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात दबिश दी मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को रेस्तरां की आड़ में चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तंबाकू और हुक्के बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोनी बॉर्डर चौकी के पास म्यूजिक रेस्तरां में हुक्का परोसा जा रहा है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि टीम ने मंगलवार देर रात दबिश दी तो मौके पर कई युवा हुक्का पीते हुए मिले। हुक्का बार चलाने वाले जतिन निवासी गोकुलपुरी, दिल्ली और गजेंद्र कुमार उर्फ राज मेहरा निवासी करावलनगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया। हुक्का बार से छह हुक्के, पांच पाइप, पांच चिलम और फ्लेवर्ड तंबाकू मिला है। एसीपी ने बताया कि दोनों दिन में रेस्तरां और ...