गाजीपुर, फरवरी 22 -- सैदपुर। नायब तहसीलदार सैदपुर की ओर से कुछ माह पहले नगर स्थित एक जमीन मामले का रेस्टोरेशन खारिज किया गया था। जिसके बाद आशुतोष पांडेय ने नायब तहसीलदार सैदपुर विजय कान्त पाण्डेय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। साथ ही प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र भेजा है। आरोप लगाया है कि पट्टीदार के प्रभाव में आकर रेस्टोरेशन को खारिज कर दिया गया। नायब तहसीलदार विजयकांत पाण्डेय ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाती है जो किया गया है। लगाया गया आरोप निराधार एवं गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...