पीलीभीत, मार्च 8 -- रेस्टोरेंट से भोजन मंगाने को लेकर एक संगठन के नेता पर अपशब्द कहने व धमकी दिए जाने का आरोप लगा है। सिख संगत ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है। घुंघचाई में गांव खानपुर चुकटिहाई निवासी गुरनाम सिंह पुत्र गुरमीत सिंह का नगर के बंडा चौराहे पर प्रतिष्ठान है। ग्रामीण ने बताया सात मार्च की रात सवा 11 बजे उसके बेटे के मोबाइल पर एक संगठन के जिलाध्यक्ष बताने वाले शख्स ने भोजन का आर्डर भिजवाने को कहा। इस पर दूसरी तरफ से रात में प्रतिष्ठान बंद होने के चलते आर्डर पूरा करने में असमर्थता जताई गई। आरोप है इसके बाद युवक अपशब्द कहते हुए धमकाने लगा। साथ ही सैंपल भरा देने की बात कहते हुए धमकाया गया। साथ ही बेअदबी करने का भी आरोप लगाया। जानकारी पर सिख संगत के काफी लोग कोतवाली पहुंचे और क्राइम इंस्पेक्टर से विरोध जत...